शनिवार, 31 जनवरी 2026

लखनऊ :अण्डे की आड़ में शराब तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार,लाखों का माल बरामद।Lucknow: Two smugglers arrested for smuggling liquor hidden in egg cartons; goods worth millions recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
अण्डे की आड़ में शराब तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार,लाखों का माल बरामद।
दो टूक :  UPSTF ने अण्डे की आड़ में अन्तर्राज्यीय स्तर पर अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के दो तस्करों को जनपद जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र से घेरा बंदी कर गिरफ्तार कर लिया। STF के द्वारा पकड़े गए तस्करो का नाम  पंकज पाल उर्फ टीटू व प्रिंस श्रीवास्तव उर्फ सीटू है इनके कब्जे से कब्जे से 435 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 55 लाख रूपये बताई जा रही है व तस्करी में प्रयुक्त आइसर DCM ट्रक किया बरामद। STF ने दोनों को थाना क्षेत्र सिकरारा जनपद जौनपुर मे दाखिल कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार यूपी एसटीएफ को अन्तर्राज्यीय गिरोहों द्वारा पंजाब, हरियाणा व चण्डीगढ़ से अवैध अंग्रेजी शराब की उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार व झारखण्ड प्रान्त के विभिन्न जनपदों में तस्करी की जा रही है। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री शैलेश प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षक श्री जय प्रकाश राय के नेतृत्व में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
संकलित सूचना के क्रम में दिनांक 31-01-2026 को एस०टी०एफ० फील्ड इकाई, प्रयागराज के उ०नि० श्री रणेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य आरक्षीगण संतोष कुमार, रोहित सिंह, किशन चन्द्र, मुख्य आरक्षी कमाण्डो दिलीप कुमार यादव व आरक्षी चालक रविकान्त सिंह की टीम जनपद जौनपुर में आपराधिक अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से मौजूद थी। इस दौरान सूचना मिली कि हरियाणा व चण्डीगढ़ प्रान्त से एक आइसर डीसीएम में लदी हुई अवैध अंग्रेजी शराब को विक्रय हेतु जौनपुर से हाईवे के रास्ते मछली शहर की तरफ जा रहे है। इस सूचना पर उक्त वाहन को आयुष्मान आरोग्य उपकेन्द्र थाना क्षेत्र सिकरारा के निर्माणाधीन भवन के सामने मछली शहर जौनपुर नेशनल हाईवे पर रोककर तलाशी ली गयी। सघन तलाशी से आइसर डीसीएम के अन्दर लदे सड़े अण्डे एवं खाली ट्रे की आड़ में अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियों को छुपाकर रखा गया था। उक्त अवैध अंग्रेजी शराब से

लोड आइसर डीसीएम व 02 अभियुक्त पंकज पाल उर्फ टीटू व प्रिन्स श्रीवास्तव उर्फ सिन्टू उपरोक्त को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।

विस्तृत पूँछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का अंग्रेजी शराब की तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है, जिनके सरगना प्रवीन कुमार पुत्र राजाराम निवासी 636 सेक्टर 30 थानेसर कुरूक्षेत्र हरियाणा व राजेन्द्र सिंह पुत्र परमेश्वर निवासी 1276 सेक्टर 22 बी चण्डीगढ़ यू०टी० हैं। प्रवीन कुमार व राजेन्द्र सिंह उपरोक्त द्वारा हरियाणा से माल लोड कराया गया था और उनके बताये हुए स्थान पर बेंचने/पहुँचाने के लिए हम लोग ले जा रहे थे। हम लोगों द्वारा अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए विभिन्न ब्राण्डो की अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी का काम देश के विभिन्न राज्यों व विशेषकर बिहार व झारखण्ड में ले जाकर बेचा जाता है। विभिन्न राज्यों के स्थानीय शराब तस्करों एवं सप्लायरों (हरियाणा / पंजाब) की आपस में सोशल मीडिया के माध्यम से सीधे वार्ता होती है और अन्तिम समय में उनके द्वारा बताया जाता है कि माल को लेकर कहाँ जाना है, इसलिये उसके बारे में हम लोगों को कोई जानकारी नहीं है।

गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना सिकरारा, जनपद जौनपुर में मु०अ०सं० 38/2026 धारा-319 (2)/318(2)/338/336(2)/340(2) बीएनएस व 60 (1)/63/72 आबकारी अधिनियम में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।