शनिवार, 31 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़: सेक्टर-113 पुलिस ने 11 चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध हथियारों के साथ दो शातिर अभियुक्त दबोचे!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़: सेक्टर-113 पुलिस ने 11 चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध हथियारों के साथ दो शातिर अभियुक्त दबोचे!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक// गौतमबुद्धनगर।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-113 पुलिस की सक्रियता से एक शातिर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से कुल 11 चोरी की मोटरसाइकिलें और 02 अवैध चाकू बरामद किए हैं।

थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा दिनांक 30 जनवरी 2026 को ग्राम सर्फाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान
मौहम्मद नौशाद उर्फ गोलू पुत्र स्वर्गीय मौहम्मद सुम, निवासी गीता कॉलोनी, दिल्ली (उम्र 23 वर्ष) तथा
धीरज उर्फ बाबे पुत्र मनोज, निवासी एटा (वर्तमान पता गणेश होम्स, सेक्टर-121, नोएडा), उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों अभियुक्त नोएडा व दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी कई थानों में चोरी और आर्म्स एक्ट से संबंधित मुकदमे दर्ज हैं, जिससे उनकी आपराधिक प्रवृत्ति की पुष्टि होती है।

अपराधिक इतिहास भी रहा है लंबा

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध गौतमबुद्धनगर और दिल्ली के विभिन्न थानों में बीएनएस की धारा 303(2) सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही ई-एफआईआर के माध्यम से भी इनके विरुद्ध वाहन चोरी के कई प्रकरण पंजीकृत पाए गए हैं।

बरामद मोटरसाइकिलें कई मामलों से जुड़ी

बरामद 11 मोटरसाइकिलों में से कई वाहन पूर्व में दर्ज मुकदमों से संबंधित पाए गए हैं, जिनमें नोएडा के थाना सेक्टर-20, फेस-3 तथा दिल्ली के गाजीपुर और ई-पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले शामिल हैं। शेष मोटरसाइकिलों की पहचान चेसिस व इंजन नंबर के आधार पर की जा रही है।

पुलिस की सख्ती से चोरों में खौफ

कमिश्नरेट पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चोर गिरोहों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर चोरी के अन्य मामलों का भी खुलासा किया जाएगा और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

नोएडा पुलिस की इस सफलता को आमजन की सुरक्षा और संपत्ति संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।।