शुक्रवार, 30 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: बुलेट की तेज आवाज बना जानलेवा विवाद, बादलपुर पुलिस ने हत्या का किया पर्दाफाश!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: बुलेट की तेज आवाज बना जानलेवा विवाद, बादलपुर पुलिस ने हत्या का किया पर्दाफाश!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
चार आरोपी गिरफ्तार, मृतक का आधार कार्ड व टूटा मोबाइल बरामद — पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम!!

दो टूक// ग्रेटर नोएडा। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की थाना बादलपुर पुलिस ने हत्या की एक गंभीर घटना का सफल खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मृतक का आधार कार्ड और एक टूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है। इस सराहनीय कार्रवाई पर डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा ने पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 25,000 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।

क्या है मामला

17 जनवरी 2026 को थाना बादलपुर क्षेत्र में वादी द्वारा सूचना दी गई कि उसके चाचा कृष्णपाल पुत्र स्व. समर सिंह तथा गांव के सुन्दर पुत्र भोरन लाल खेतों में गेहूं की रखवाली करने गए थे। इसी दौरान अज्ञात व्यक्तियों ने हमला कर दिया, जिसमें कृष्णपाल की मृत्यु हो गई जबकि सुन्दर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

ऐसे हुई आरोपियों की गिरफ्तारी

घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देशन में दो स्थानीय पुलिस टीमें और सीआरटी टीम गठित की गई। पुलिस ने करीब 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से 30 जनवरी 2026 को राजतपुर अंडरपास के पास से चारों अभियुक्तों को दबोच लिया।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के पास से एक सैमसंग कंपनी का टूटा मोबाइल फोन और मृतक कृष्णपाल का आधार कार्ड बरामद किया गया।

वारदात का खुलासा

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि घटना वाले दिन आरोपी शराब के नशे में थे। गांव लौटते समय बुलेट मोटरसाइकिल के तेज साइलेंसर की आवाज को लेकर मृतक कृष्णपाल ने आपत्ति जताई, जिससे विवाद बढ़ गया। बात हाथापाई तक पहुंच गई और गुस्से में आकर आरोपियों ने ईंट से हमला कर दिया। हमले में कृष्णपाल गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई, जबकि सुन्दर भी घायल हो गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए और जाते समय मोबाइल तोड़कर व आधार कार्ड उठाकर ले गए।

गिरफ्तार आरोपी

  • मनीष पुत्र धर्मेन्द्र, निवासी गाजियाबाद, उम्र 20 वर्ष
  • अमित पुत्र दिनेश, निवासी कुडीखेड़ा, उम्र 26 वर्ष
  • आकाश पुत्र करतार सिंह, निवासी कुडीखेड़ा, उम्र 26 वर्ष
  • अभिषेक उर्फ सेकु पुत्र भारत, निवासी बागपत (वर्तमान पता कुडीखेड़ा), उम्र 25 वर्ष

सभी आरोपी 12वीं तक शिक्षित बताए गए हैं और अलग-अलग निजी कार्यों में संलिप्त थे।

बरामदगी

  • सैमसंग मोबाइल फोन (स्काई ब्लू, स्क्रीन टूटी हुई)
  • मृतक का आधार कार्ड

आपराधिक इतिहास

पुलिस जांच में एक आरोपी अमित के विरुद्ध पूर्व में भी मारपीट और धमकी से जुड़े मुकदमे दर्ज पाए गए हैं।

पुलिस की इस त्वरित और सटीक कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर भरोसा मजबूत हुआ है और स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम की सराहना की है।।