शुक्रवार, 30 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार — 14 मोटरसाइकिल व 1 ऑटो बरामद!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार — 14 मोटरसाइकिल व 1 ऑटो बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक// गौतमबुद्धनगर। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने एक बार फिर अपराध पर कड़ा प्रहार करते हुए थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस के माध्यम से अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के 06 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 14 मोटरसाइकिलें एवं 01 ऑटो बरामद किया है। इस कार्रवाई को नोएडा पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

दिनांक 30 जनवरी 2026 को थाना सेक्टर-63 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर जे-ब्लॉक सर्विस रोड स्थित ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में घेराबंदी कर गिरोह के छह सदस्यों — राजू सक्सेना उर्फ टीटू, विपिन, अभिषेक, पवन, सुन्दरम और समीर अंसारी — को गिरफ्तार किया। सभी अभियुक्त दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय थे और लंबे समय से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से मोटरसाइकिल व ऑटो चोरी कर सुनसान स्थानों, पार्किंग, सड़क किनारे या ग्रीन बेल्ट में खड़ा कर देते थे। बाद में इन्हीं चोरी की मोटरसाइकिलों का उपयोग मोबाइल स्नैचिंग जैसी वारदातों में करते थे तथा कई वाहनों को कम कीमत पर राह चलते लोगों को बेच देते थे। गिरोह बेहद शातिर तरीके से लगातार अपने ठिकाने और वाहन बदलता रहता था।

बरामदगी का विस्तृत विवरण

पुलिस टीम ने अभियुक्तों के कब्जे से टीवीएस अपाचे, हीरो स्प्लेंडर, होंडा शाइन, टीवीएस रेडिओन, स्टार स्पोर्ट्स समेत कुल 14 मोटरसाइकिलें और बजाज कंपनी का 01 ऑटो बरामद किया है। बरामद अधिकांश वाहनों के संबंध में दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज पाए गए हैं, जिनमें धारा 303(2) बीएनएस के तहत वाहन चोरी के मामले शामिल हैं।

अन्तर्राज्यीय नेटवर्क के संकेत

गिरफ्तार अभियुक्तों के पते उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार से जुड़े पाए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि गिरोह अन्तर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय था और अलग-अलग राज्यों के युवकों को जोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।

आपराधिक इतिहास भी खंगाला

पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह के सदस्य विशेषकर समीर अंसारी के विरुद्ध पूर्व में आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इससे गिरोह की आपराधिक प्रवृत्ति और गहराई का अंदाजा लगाया जा सकता है।

पुलिस की सतर्कता से बड़ी सफलता

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बरामद वाहनों की पहचान कर उन्हें उनके वास्तविक मालिकों को सौंपने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी।

इस सफल ऑपरेशन ने एक बार फिर साबित किया है कि नोएडा पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त और सक्रिय अभियान चला रही है, जिससे आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हो रही है।।