शुक्रवार, 30 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: नेफोवा छठ घाट के पास बिसरख पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 2 किलो 200 ग्राम गांजा व चोरी की बाइक सहित शातिर अपराधी गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नेफोवा छठ घाट के पास बिसरख पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 2 किलो 200 ग्राम गांजा व चोरी की बाइक सहित शातिर अपराधी गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक// गौतमबुद्धनगर। थाना बिसरख पुलिस ने अपराध नियंत्रण अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 02 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा तथा एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। यह कार्रवाई दिनांक 30 जनवरी 2026 को लोकल इंटेलिजेंस और बीट पुलिसिंग की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

पुलिस के अनुसार, नेफोवा छठ घाट के पास सर्विस रोड, इटेड़ा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर घेराबंदी कर अभियुक्त अमन यादव उर्फ कुनाल यादव को दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में अवैध गांजा तथा बिना नंबर प्लेट की चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई।

अभियुक्त का परिचय
अमन यादव उर्फ कुनाल यादव पुत्र अजय उर्फ अजन्ट यादव मूल निवासी ग्राम नगला बाछल, थाना ऊसराहार, जिला इटावा का रहने वाला है। वर्तमान में वह गढ़ी चौखंडी, थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर क्षेत्र में रह रहा था।

बरामदगी का विवरण

  • 02 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा
  • 01 चोरी की मोटरसाइकिल (बिना नम्बर प्लेट)

लंबा आपराधिक इतिहास आया सामने
पुलिस जांच में सामने आया कि अभियुक्त का आपराधिक इतिहास काफी लंबा रहा है। उसके विरुद्ध चोरी, लूट, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट तथा बीएनएस की विभिन्न धाराओं में गौतमबुद्धनगर और इटावा जनपद के कई थानों में कुल 17 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है और लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है।

बिसरख पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी अंकुश की दिशा में बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्त के अन्य साथियों व नेटवर्क के संबंध में भी जांच जारी है तथा आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।।