गौतमबुद्धनगर: नशे के खिलाफ सख्त रुख: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर की समीक्षा बैठक, अवैध कारोबार पर कड़ी कार्रवाई और व्यापक जनजागरूकता अभियान के निर्देश!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
गौतमबुद्धनगर, 30 जनवरी 2026।
दो टूक// जनपद को नशा मुक्त बनाने की दिशा में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए मादक पदार्थों की अवैध बिक्री, तस्करी, ड्रंक एंड ड्राइव तथा अन्य नशे से जुड़ी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर (NCORD) की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली, प्रवर्तन कार्रवाइयों एवं जनजागरूकता अभियानों की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए सभी संबंधित विभाग पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा, पारदर्शिता और आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की अवैध खरीद-फरोख्त, भंडारण एवं तस्करी के मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। अधिकारियों एवं प्राधिकरणों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पिछली बैठक की अनुपालन आख्या लिखित रूप में उसी रात उपलब्ध कराई जाए, अन्यथा जिम्मेदारी तय की जाएगी।
जिलाधिकारी ने अवेयरनेस कार्यक्रमों तथा जनवरी माह में संचालित अवैध नशे और ड्रंक एंड ड्राइव अभियानों की विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र जिला आबकारी अधिकारी की ई-मेल आईडी पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही आगामी दिनों में इन अभियानों को और अधिक तेज एवं प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया। जनवरी माह में की गई समस्त प्रवर्तन कार्रवाइयों की संकलित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नए और प्रभावशाली स्लोगन के साथ व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, जिससे विशेष रूप से युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जा सके। विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों तथा सार्वजनिक स्थलों पर वाद-विवाद, चित्रकला, स्लोगन लेखन एवं निबंध प्रतियोगिताओं के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश प्रसारित करने पर बल दिया गया। साथ ही विद्यालयों के आसपास गुटखा, सिगरेट एवं अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में जिला औषधि निरीक्षक को सभी मेडिकल स्टोरों का सघन निरीक्षण करने तथा बिना लाइसेंस नार्कोटिक्स पदार्थों का भंडारण या बिक्री करने वाले प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। आबकारी निरीक्षक आशीष पांडेय ने अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियानों, प्रवर्तन कार्रवाइयों और वर्तमान स्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए बताया कि विभाग द्वारा नियमित निरीक्षण, चेकिंग और प्रवर्तन कार्रवाई निरंतर जारी है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, प्रभारी/जिला विद्यालय निरीक्षक दीपा भाटी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, एसीपी कल्पना गुप्ता, जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की श्वेता खुराना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।।
