शुक्रवार, 30 जनवरी 2026

लखनऊ : विधानसभा के सामने व्हाइट ड्रेस कोड अभियान में उमड़ा पत्रकारों का जनसैलाब।||Lucknow:A massive crowd of journalists gathered in front of the Legislative Assembly for the "White Dress Code" campaign.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
विधानसभा के सामने व्हाइट ड्रेस कोड अभियान में उमड़ा पत्रकारों का जनसैलाब।
दो टूक : उत्तर प्रदेश विधानसभा के सामने आयोजित व्हाइट ड्रेस कोड अभियान में आज बड़ी संख्या में पत्रकार साथियों की प्रभावशाली भागीदारी देखने को मिली। यह अभियान उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति (पुनर्गठन) एनेक्सी मीडिया सेंटर के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार प्रभात त्रिपाठी द्वारा संचालित किया गया, जिसने पत्रकार एकता का सशक्त संदेश दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों ने सफेद वस्त्र धारण कर यह स्पष्ट कर दिया कि पत्रकार समाज केवल कलम की ताकत से ही नहीं, बल्कि आपसी एकजुटता से भी अपनी अलग पहचान रखता है। सफेद ड्रेस कोड को पारदर्शिता, निष्पक्षता और सत्य के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार साथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर अभियान को सफल बनाया। प्रमुख रूप से परम जीत सिंह, शाश्वत त्रिपाठी, गुरमीत कौर और हिमांशु भटनागर सहित अनेक पत्रकार साथियों की सहभागिता उल्लेखनीय रही।
भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने सभी सहभागी पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि यह एकता पत्रकार समाज की ताकत है और ऐसे प्रयास भविष्य में पत्रकारों की गरिमा व पहचान को और सशक्त करेंगे।
कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि जब पत्रकार समाज संगठित होकर खड़ा होता है, तो वह केवल खबर नहीं बनाता, बल्कि इतिहास भी रचता है।