गुरुवार, 1 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: शीतलहर में ड्यूटी कर रहे जवानों के लिए पुलिस प्रशासन बना !!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: शीतलहर में ड्यूटी कर रहे जवानों के लिए पुलिस प्रशासन बना !!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर।
कड़ाके की ठंड और लगातार बढ़ती शीतलहर के बीच फील्ड में ड्यूटी कर रहे पुलिस एवं सहायक कर्मियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा मानवीय और सराहनीय पहल की गई। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में तथा डीसीपी ग्रेटर नोएडा श्री साद मियां खान के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 01 जनवरी 2026 को एडीसीपी ग्रेटर नोएडा श्री सुधीर कुमार ने थाना जारचा क्षेत्र का दौरा कर राहत सामग्री का वितरण किया।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना जारचा के साथ थाना क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे ग्राम प्रहरियों, होमगार्ड्स/पीआरडी जवानों, फाल्वर एवं सफाईकर्मियों को शीतलहर से बचाव हेतु कंबल, गर्म जैकेट, टॉर्च, गर्म कैप, गर्म मोजे, सैनिटाइज़र एवं मास्क वितरित किए गए। इस दौरान एडीसीपी ने सभी कर्मियों से संवाद करते हुए उनका हालचाल जाना और विपरीत मौसम में भी पूरी निष्ठा से कर्तव्य निभाने पर उनकी सराहना की।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा ने कहा कि शीतलहर के दौरान सड़क, गांव और सार्वजनिक स्थलों पर ड्यूटी कर रहे जवान पुलिस व्यवस्था की रीढ़ हैं और उनके स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कर्मी ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां अवश्य अपनाएं तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल अधिकारियों को अवगत कराएं।

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: राहत वितरण कार्यक्रम के उपरांत एक गोष्ठी का आयोजन कर सर्दियों में ड्यूटी से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। गोष्ठी में शीतलहर से बचाव, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, गर्म वस्त्रों के नियमित उपयोग, रात्रि ड्यूटी में विशेष सतर्कता तथा आपसी समन्वय पर जोर दिया गया।

पुलिस प्रशासन की इस पहल से ड्यूटी पर तैनात कर्मियों में उत्साह देखने को मिला और उन्होंने इसे मनोबल बढ़ाने वाला तथा संवेदनशील प्रशासन का परिचायक बताया ।।