गुरुवार, 1 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, सेक्टर-20 पुलिस की बड़ी कार्रवाई !!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, सेक्टर-20 पुलिस की बड़ी कार्रवाई !!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक;: नोएडा। जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सेक्टर-20 पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार दिनांक 31 दिसंबर 2025 की रात्रि को थाना सेक्टर-20 पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर बीएसएनएल तिराहा, सेक्टर-19 के पास से अभियुक्त आमीन पुत्र बशीर को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध हथियार बरामद हुआ।

गिरफ्तार अभियुक्त आमीन (23 वर्ष) निवासी छलेरा, थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर बताया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है और उसके विरुद्ध पूर्व में आर्म्स एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 01/2026, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत थाना सेक्टर-20 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। बरामद हथियार को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की जांच कर रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और जनपद में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।।