गुरुवार, 1 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: कामर्शियल प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला वांछित आरोपी गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: कामर्शियल प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला वांछित आरोपी गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। थाना सेक्टर-142 पुलिस ने कामर्शियल प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान देवान्श शर्मा उर्फ श्याम गौतम पुत्र जयप्रकाश गौतम के रूप में हुई है, जो लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था।

घटना का विवरण:
दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना सेक्टर-142 में मु0अ0सं0-191/25 धारा 420/467/468/120बी/504/506 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। आरोप है कि अभियुक्त श्याम गौतम व उसके भाई विष्णु गौतम द्वारा नकली अलॉटमेंट लेटर व फर्जी एग्रीमेंट तैयार कर अन्य कंपनियों के प्रोजेक्ट को अपना बताकर लोगों को बेचा जाता था। कामर्शियल प्रॉपर्टी दिलाने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम ऐंठी जाती थी, जबकि न तो प्रॉपर्टी दिलाई जाती थी और न ही पैसा वापस किया जाता था।

पुलिस कार्रवाई:
दिनांक 31 दिसंबर 2025 को थाना सेक्टर-142 पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भूटानी एल्फाथम के सामने सर्विस रोड से अभियुक्त देवान्श शर्मा उर्फ श्याम गौतम को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के फरार सह अभियुक्त विष्णु गौतम की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

अपराध करने का तरीका:
पुलिस जांच में सामने आया है कि अभियुक्त स्वयं को प्रॉपर्टी डीलर व बिल्डर बताकर अपनी कंपनी के माध्यम से लोगों को आकर्षित करता था। बड़े प्रोजेक्ट और बेहतर रिटर्न का लालच देकर उनसे धनराशि ली जाती थी, लेकिन बाद में न तो प्रॉपर्टी दी जाती थी और न ही पैसा लौटाया जाता था। वर्ष 2022 में भी अभियुक्त द्वारा अपने भाई के साथ मिलकर एक व्यक्ति से लगभग 1 करोड़ 59 लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
देवान्श शर्मा उर्फ श्याम गौतम पुत्र जयप्रकाश गौतम, उम्र लगभग 34 वर्ष, निवासी एपेक्स गोल्फ एवेन्यू, नोएडा एक्सटेंशन, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर।

अपराधिक इतिहास:
अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेक्टर-142, गौतमबुद्धनगर में धोखाधड़ी व जालसाजी से संबंधित गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि किसी भी प्रॉपर्टी सौदे से पहले संबंधित दस्तावेजों की भली-भांति जांच कर लें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।।