गौतमबुद्धनगर: थाना जारचा पुलिस की सख्ती, तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा। थाना जारचा पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में प्रभावी कार्रवाई करते हुए अवैध शस्त्र के साथ एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 31 दिसंबर 2025 की रात्रि में थाना जारचा पुलिस क्षेत्र में गश्त एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ग्राम छौलस के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध तमंचा .315 बोर मय एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान आकिल पुत्र प्रकाश, निवासी ग्राम छौलस, थाना जारचा, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। अभियुक्त की उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पूर्व में भी अवैध शस्त्र रखने व जानलेवा हमले जैसे मामलों में जेल जा चुका है।
पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0स0 001/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत थाना जारचा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है तथा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस पूछताछ में यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि अभियुक्त अवैध हथियार कहां से लाया था और उसके पीछे किसी संगठित गिरोह का हाथ तो नहीं है।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध हथियारों और अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। थाना जारचा पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में अहम सफलता माना जा रहा है।।
