गौतमबुद्धनगर: अवैध हथियार के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल व स्कॉर्पियो कार बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना इकोटेक प्रथम पुलिस को संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध पिस्टल, जिंदा कारतूस और एक स्कॉर्पियो कार बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 10 जनवरी 2026 को थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा बीपीएल कंपनी से आगे तिराहा ग्राम मुर्शदपुर के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक संदिग्ध स्कॉर्पियो कार को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान अभियुक्त पवन विकल पुत्र योगेश कुमार, निवासी ग्राम बसन्तपुर, थाना दादरी, जिला गौतमबुद्धनगर (उम्र 32 वर्ष) के पास से एक अवैध पिस्टल .32 बोर तथा 02 जिंदा कारतूस .32 बोर बरामद किए गए। इसके साथ ही स्कॉर्पियो कार संख्या HR-87-Q-9885 को भी कब्जे में लिया गया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्त पवन विकल का आपराधिक इतिहास भी रहा है। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में थाना इकोटेक प्रथम में आर्म्स एक्ट एवं बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिससे उसकी आपराधिक प्रवृत्ति की पुष्टि होती है।
फिलहाल पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है तथा यह भी जांच की जा रही है कि अवैध हथियार का उपयोग किन आपराधिक गतिविधियों में किया जाना था।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।
