शनिवार, 10 जनवरी 2026

लखनऊ : जमीन बेचकर रकम हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार।||Lucknow:The accused who swindled money by selling land has been arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
जमीन बेचकर रकम हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार।
दो टूक : लखनऊ के थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी करने वाले 01 शातिर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार कर आरोपी के पास से बिना नम्बर प्लेट की सफेद रंग की BREZZA कार बरामद किया ।
विस्तार : 
पुलिस के अनुसार थाना सुशांत गोल्फसिटी क्षेत्र निवासी ने दिनांक 15.07.2025 को स्थानीय थाने मे तहरीर देकर अजय गौतम पुत्र किशुन निवासी ग्राम कलन्दरखेड़ा थाना मोहनलालगंज लखनऊ के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करा रखा था पीडिता का आरोप है आरोपी ने बहला फुसलहा कर दूसरी जगह जमीन दिलाने के नाम पर उसकी पुश्तैनी जमीन बेचकर रूपये ले लिया। जमीन न दिलाने पर रूपया वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने दे रहा है।
दर्ज मुकदमे की पुलिस टीम के द्वारा छानबीन के दौरान दिनाँक 10.01.2026 को मुखबिर खास की सूचना पर सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस टीम द्वारा अजय गौतम पुत्र किशुन निवासी ग्राम कलन्दरखेड़ा थाना मोहनलालगंज लखनऊ को वृन्दावन कालोनी सेक्टर 10 कट के पास से गिरफ्तार कर उसके पास से बिना नम्बर प्लेट की सफेद रंग की ब्रेजा कार बरामद की गई। अभियुक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 627/2025 धारा 316(2)/351(2) बीएनएस पंजीकृत है।मुकदमा उपरोक्त मे धारा 318(4) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुये नामजद अभियुक्त अजय गौतम उपरोक्त को हिरासत पुलिस लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। गिरफ्तार अजय गौतम के खिलाफ जनपद अमेठी के थाना शुक्लबाजार मे दो मुकदमे पहले से दर्ज है।
1. मु0अ0सं0- 740/2016 धारा 170/292/34/386/41/413/419/420/467/468/471 भादवि० थाना बाज़ारशुक्ल जनपद अमेठी
2. मु0अ0सं0 742/2016 धारा 6/25 आयुध अधिनियम थाना बाज़ारशुक्ल जनपद अमेठी।