शनिवार, 10 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: बिसरख में पुलिस मुठभेड़, चैन स्नैचिंग का आरोपी बदमाश घायल, तमंचा व चोरी की बाइक बरामद!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: बिसरख में पुलिस मुठभेड़, चैन स्नैचिंग का आरोपी बदमाश घायल, तमंचा व चोरी की बाइक बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर के थाना बिसरख क्षेत्र में पुलिस और लुटेरे बदमाश के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाश को जवाबी कार्रवाई में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 10 जनवरी 2026 को थाना बिसरख पुलिस सेक्टर-03 के पास ऐस सिटी गोलचक्कर से खैरपुर गोलचक्कर जाने वाले मार्ग पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ऐस सिटी गोलचक्कर की ओर से एक मोटरसाइकिल सवार तेज गति से आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर वह नहीं रुका और यू-टर्न लेकर खैरपुर गोलचक्कर की ओर भागने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया।

खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान राहुल यादव पुत्र मुकेश सिंह निवासी ग्राम नगला सलेम, थाना सहपऊ, जनपद हाथरस (हाल पता: कौन्डली निर्माण मोहल्ला, दिल्ली), उम्र लगभग 24 वर्ष के रूप में हुई है।

पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक बिना नंबर प्लेट की चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। पूछताछ में बदमाश ने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल उसने मार्च 2025 में ग्राम चिपियाना बुजुर्ग स्थित देशी शराब के ठेके से चोरी की थी। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने 8 जनवरी 2026 को लॉ रेजीडेंसिया सोसाइटी में लिफ्ट के पास एक वृद्ध महिला से चैन छीनने का प्रयास किया था। इस मामले में थाना बिसरख पर मुकदमा संख्या 0036/2026 धारा 304(2)/62 बीएनएस के तहत पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका है।

आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें बिसरख और हाथरस जनपद में दर्ज कई मुकदमे शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।।