शनिवार, 10 जनवरी 2026

लखनऊ : अवैध पिस्टल कारतूस संग युवक गिरफ्तार।||Lucknow:Youth arrested with illegal pistol and cartridges.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
अवैध पिस्टल कारतूस संग युवक गिरफ्तार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ थाना मडियांव की पुलिस टीम ने शनिवार को एक युवक गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध पिस्टल 7.65 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 7.65 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 9 एमएम बोर बरामद।
विस्तार : 
पुलिस के अनुसार थाना मडियांव लखनऊ की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम तलाश वांछित ,वारंटी चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति,वाहन में चौकी क्षेत्र राम राम में संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग कर रही थी जरिए मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि मड़ियाव पुल के नीचे एक व्यक्ति अवैध देशी पिस्टल के साथ खड़ा है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। मुखविरखास द्वारा बताये गये व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम मो० कामरान पुत्र मो० इमरान निवासी पजाया निकट बिलाली मस्जिद के पास थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र लगभग 23 वर्ष बताया। जिसके कब्जे से 01 अदद अवैध पिस्टल 7.65 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 7.65 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 9 एमएम बोर बरामद हुए। पकड़े गये व्यक्ति को उसके द्वारा कारित जुर्म व जुर्म धारा 3/5/7/25 आर्म्स एक्ट से अवगत कराते हुए दिनांक 09.01.2026 समय करीब 22.10 बजे हिरासत पुलिस लिया गया।
दौराने गिरफ्तारी,निगरानी व बरामदगी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों,निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 15/2026 धारा 3/5/7/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है।
02-अपराध का उद्देश्यः-
अभियुक्त द्वारा अवैध रूप से अवैध पिस्टल शौक के लिए रखना।
03-गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
01. मो० कामरान पुत्र मो० इमरान निवासी पजाया निकट बिलाली मस्जिद के पास थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र लगभग 23 वर्ष (व्यवसाय-कार मैकेनिक)