गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा में एसीपी ने संभाला मोर्चा, जारचा क्षेत्र में सघन फुट पेट्रोलिंग!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में लगातार सक्रिय कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में डीसीपी/एडीसीपी ग्रेटर नोएडा के पर्यवेक्षण तथा एसीपी-2 ग्रेटर नोएडा श्रीमती प्रशाली गंगवार के नेतृत्व में थाना जारचा क्षेत्र के अंतर्गत व्यापक स्तर पर फुट पेट्रोलिंग अभियान चलाया गया।
एसीपी श्रीमती प्रशाली गंगवार ने पुलिस बल के साथ बाजारों, प्रमुख सड़कों एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आमजन से संवाद स्थापित करते हुए सुरक्षा का भरोसा दिलाया और पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखा जाए तथा प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति व वाहन को रोककर गहन चेकिंग की जाए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए।
साथ ही, क्षेत्र में तैनात सभी पीसीआर और पीआरवी वाहनों को लगातार भ्रमणशील रहने के निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस की सतत मौजूदगी से अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। इस अभियान से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल मजबूत हुआ है और आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ा है।।
