शनिवार, 10 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: सेंट्रल नोएडा में कानून-व्यवस्था मजबूत करने को पुलिस–प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियों की अहम गोष्ठी!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: सेंट्रल नोएडा में कानून-व्यवस्था मजबूत करने को पुलिस–प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियों की अहम गोष्ठी!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी करने के उद्देश्य से शुक्रवार को सेंट्रल जोन में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह गोष्ठी पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में आयोजित हुई, जिसमें पुलिस और प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियों के बीच समन्वय को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

गोष्ठी की अध्यक्षता पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी ने की। इस अवसर पर अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा श्री संतोष कुमार, एसीपी-2 सेंट्रल नोएडा श्रीमती दीक्षा सिंह तथा थाना प्रभारी बिसरख सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। गोष्ठी में सेंट्रल जोन में कार्यरत विभिन्न प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियों के संचालक और सुरक्षाकर्मी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि प्राइवेट सुरक्षा कर्मी समाज की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस के अहम सहयोगी हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि, अपराध या असामाजिक तत्व की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दी जाए। साथ ही सभी प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियों को अपने सुरक्षाकर्मियों का पूर्ण सत्यापन कराने, ड्यूटी के दौरान सतर्क रहने और सीसीटीवी कैमरों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

गोष्ठी में रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने, विजिटर एंट्री रजिस्टर को अद्यतन रखने, आईडी कार्ड की सघन जांच तथा आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों से आपसी समन्वय बनाए रखते हुए पुलिस का सहयोग करने और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।

गोष्ठी के अंत में उपस्थित प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी संचालकों एवं सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करने का आश्वासन दिया।।