लखनऊ :
प्रेमी प्रमिका ने ट्रेन के आगे कूलकर दे दी जान,युवती दो दिन से घर से थी लापता।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना तालकटोरा क्षेत्र आलमनगर स्टेशन पास जलालपुर फाटक पर शनिवार दोपहर एक युवक और युवती ने वन्दे भारत ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दिया। दोनो का सिर धड़ से अलग हो गया, हाथ कट गए और मौके पर दोनो की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाया और वीडियो ग्राफिक कराने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनो के पास से मिले आधार कार्ड से शिनाख्त हुई। पुलिस जांच में युवती की सुशांत गोल्फसिटी मे गुमसुदगी दर्ज है दोनो एक ही आफिस मे काम करते थे। प्रेम प्रसंग एवं लिव-इन रिलेशनशिप जैसे सामने आए हैं।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार दिनांक 10.01.2026 को थाना तालकटोरा क्षेत्रान्तर्गत आलमनगर स्टेशन के पास रेलवे जलालपुर फाटक (डाउन लाइन) पर एक पुरुष एवं एक महिला द्वारा ट्रेन से कटकर आत्महत्या किये जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर थाना तालकटोरा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर आवश्यक जाँच की गई। फील्ड यूनिट द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
मौके से प्राप्त आधार कार्ड के आधार पर प्रथमदृष्टया मृतकों की पहचान-
01.दीपाली (उम्र लगभग 25 वर्ष) निवासी अर्जुनगंज, लखनऊ एवं
02.सूर्यकान्त (उम्र लगभग 40 वर्ष) निवासी निशातगंज, लखनऊ के रूप में हुई है। थाना सुशांत गोल्फ सिटी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका दीपाली की गुमशुदगी दो दिन पूर्व दर्ज की गई थी। दोनों मृतक थाना कैंट क्षेत्रान्तर्गत, सदर में एक प्राइवेट ऑफिस में एक साथ कार्य करते थे। प्रारम्भिक जाँच में यह तथ्य संज्ञान में आया है कि मृतक पूर्व से विवाहित था, जबकि मृतका अविवाहित थी। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा एवं अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था पूर्णतः सामान्य है। अग्रिम विधिक शंकार्यवाही की जा रही है।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार दोनों करीब ढाई घंटे से रेलवे ट्रैक के पास टहल रहे थे और वंदे भारत ट्रेन के गुजरने के दौरान उन्होंने यह कदम उठाया।
