सोमवार, 5 जनवरी 2026

गोण्डा- जानलेवा हमला करने के वंछित आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

शेयर करें:
गोण्डा- थाना धानेपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0- 08/2025 धारा 109(1), 118(2), 352, 351(3) बीएनएस से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त तौव्वाब हुसैन पुत्र स्व0 नबाब हुसैन निवासी ग्राम अलावल देवरिया थाना धानेपुर को बग्गी रोड गोण्डा-उतरौला मार्ग पर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया की 4 जनवरी 2026 को वादी मो0 फारूख पुत्र स्व0 कासिम अली ग्राम धर्मेई थाना इटियाथोक हालपता अलावल देवरिया थाना धानेपुर द्वारा थाना धानेपुर में तहरीर दी गयी कि विपक्षी तौव्वाब हुसैन पुत्र नवाब हुसैन नि0 ग्राम अलावल देवरिया भूत प्रेत कराने के सन्देह को लेकर वादी के लड़के मासुम रजा पुत्र मो० फारूख को गाली गलौज देते हुए जान से मारने की नीयत से गैड़ासा से सर व गर्दन पर वार कर दिया जिससे लड़के के सिर में गम्भीर चोट आयी तथा हमले को हाथ से रोकने का प्रयास में हाथ की अंगुली कट गयी। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वादी की तहरीर के आधार पर थाना धानेपुर में सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया। पांच जनवरी 2026 को थाना धानेपुर पुलिस द्वारा आरोपी अभियुक्त - तौव्वाब हुसैन उम्र करीब 33 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।