सोमवार, 5 जनवरी 2026

गोण्डा- पुलिस ने एक वाहन चोर किया गिरफ्तार, कब्जे व निशानदेही से 2 अदद चोरी की बाईक बरामद

शेयर करें:
गोण्डा- थाना कटरा बाजार पुलिस द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 973/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना को0 नगर, गोण्डा व 05/2026 धारा 303 (2) बीएनएस थाना धानेपुर, गोण्डा से संबंधित एक शातिर वाहन चोर अरुण कुमार गोस्वामी पुत्र गुल्ले प्रसाद गोस्वामी नि० ग्राम कंसड़वा थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे व निशानदेही से 2 अदद मोटरसाइकिल बरामद की गईं।
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया की पांच जनवरी 2026 की भोर में थाना कोतवाली देहात के उ0नि0 सौरभ कुमार मय हमराह रात्रिगस्त व क्षेत्र में भ्रमणशील थे, कि सोनबरसा रमवापुर श्याम लिंक नहर रोड पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान अभियुक्त अरुण कुमार गोस्वामी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे व निशानदेही पर 02 अदद मोटरसाइकिल बरामद की गई। पूछताछ मे ज्ञात हुआ कि वह चोर हैं और जिस मोटरसाइकिल UP43AB7080 से वह आया था वह चोरी की है जिसे उसने एक जनवरी 2026 की रात को धानेपुर क्षेत्र के बग्गी रोड बाजार में सड़क किनारे से चुरा लिया था एवं दूसरी बाईक UP43P8747 को करीब एक माह पूर्व गोण्डा में कचहरी के बाहर से एक चुरा लिया था। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।