शुक्रवार, 2 जनवरी 2026

गोण्डा- अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू, प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को लेकर आयुक्त ने की समीक्षा बैठक

शेयर करें:
गोण्डा- आयुक्त देवीपाटन मंडल के निर्देशन में उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम सिसवा, तहसील मनकापुर, जनपद गोण्डा में शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। प्रवेश प्रक्रिया को सुव्यवस्थित, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से दो जनवरी को आयुक्त सभागार में आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल की अध्यक्षता में समस्त संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें प्रवेश परीक्षा से जुड़ी सभी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रवेश परीक्षा शासन के निर्धारित मानकों के अनुरूप, पूरी पारदर्शिता एवं मेरिट के आधार पर आयोजित की जाए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था, प्रश्नपत्रों की गोपनीयता, परीक्षार्थियों की सुविधा, दिव्यांग छात्रों के लिए अतिरिक्त समय, सुरक्षा व्यवस्था तथा समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि यह विद्यालय निर्माण श्रमिकों के बच्चों, कोविड-19 महामारी के दौरान कोरोना से निराश्रित बच्चों तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अंतर्गत पात्र बच्चों को गुणवत्तापरक एवं निःशुल्क आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराने की एक महत्वपूर्ण पहल है।
कार्यालय उपश्रमायुक्त, देवीपाटन मंडल, गोण्डा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कक्षा 6 में कुल 160 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें 80 बालक एवं 80 बालिकाएं सम्मिलित हैं, जबकि कक्षा 9 में कुल 61 सीटें निर्धारित हैं, जिनमें 31 बालक एवं 30 बालिकाएं शामिल हैं। आवेदन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से स्वीकार किए जा रहे हैं। आवेदन पत्र निःशुल्क किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक श्रम विभाग कार्यालय, जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट upbocw.in के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र समस्त वांछित अभिलेखों एवं तीन पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 31 जनवरी 2026 की सायं 5 बजे तक जमा किए जा सकेंगे।
पात्रता शर्तों के अनुसार कक्षा 6 में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01 मई 2014 से पूर्व तथा 31 जुलाई 2016 के बाद की नहीं होनी चाहिए, जबकि कक्षा 9 के लिए जन्मतिथि 01 मई 2011 से पूर्व तथा 31 जुलाई 2013 के बाद की नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी का संबंधित कक्षा में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। प्रति परिवार अधिकतम दो बच्चे ही पात्र होंगे तथा सभी वर्गों के लिए आरक्षण शासन के नियमानुसार देय होगा।
प्रवेश परीक्षा 22 फरवरी 2026 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जनपद गोण्डा में आयोजित की जाएगी। परीक्षा अवधि दो घंटे की होगी तथा दिव्यांग/सक्षम छात्रों को 40 मिनट का अतिरिक्त समय प्रदान किया जाएगा। प्रवेश पत्र 7 फरवरी 2026 से पोर्टल से डाउनलोड अथवा कार्यालय उपश्रमायुक्त, देवीपाटन मंडल, गोण्डा से ऑफलाइन प्राप्त किए जा सकेंगे। आयुक्त ने कहा कि विद्यालय में प्रवेश पूर्णतः मेरिट सूची एवं आरक्षण नियमों के आधार पर किया जाएगा तथा किसी भी विवाद की स्थिति में मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा।