गोण्डा- थाना क्षेत्र मनकापुर अंतर्गत स्थित चीनी मिल दतौली परिसर में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रभावी अनुपालन को सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात, एआरटीओ (सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी) एवं प्रभारी यातायात द्वारा संयुक्त रूप से चीनी मिल प्रबंधक के सहयोग से गन्ना ढुलाई में लगे वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर गन्ना ढुलाई में प्रयुक्त ट्रक एवं ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों को वाहन चलाते समय निर्धारित गति सीमा, ओवरलोडिंग से बचाव, रात के समय सावधानीपूर्वक वाहन संचालन, सड़क संकेतों के पालन तथा दुर्घटनाओं से बचाव हेतु आवश्यक उपायों के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए गन्ना ढुलाई में संलग्न वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप एवं पीछे रिफ्लेक्टिव कपड़ा लगाया गया, जिससे रात्रि के समय वाहनों की दृश्यता बढ़े और दुर्घटनाओं की संभावना को न्यूनतम किया जा सके। उक्त जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कुल 52 वाहन चालक उपस्थित रहे, जिन्हें यातायात नियमों का पालन करने एवं सुरक्षित वाहन संचालन हेतु प्रेरित किया गया। अधिकारियों द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि सभी चालक अपने वाहनों के दस्तावेज पूर्ण रखें तथा नियमों का उल्लंघन न करें।