शनिवार, 3 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा के कमर्शियल बेल्ट में सड़कों पर दौड़े ऊंट, ट्रैफिक में मचा हड़कंप — युवक गिरा, वीडियो वायरल!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा के कमर्शियल बेल्ट में सड़कों पर दौड़े ऊंट, ट्रैफिक में मचा हड़कंप — युवक गिरा, वीडियो वायरल!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कमर्शियल बेल्ट क्षेत्र में दो ऊंटों के सड़कों पर दौड़ने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई। गोल चक्कर पर अचानक ऊंटों के गाड़ियों के बीच दौड़ने से वहां अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए ट्रैफिक थम सा गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऊंटों पर सवार एक युवक संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया, जिसके बाद ऊंट युवक को घसीटते हुए आगे बढ़ते रहे। यह दृश्य इतना खतरनाक था कि मौके पर मौजूद लोग सहम गए। राहगीरों ने पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। पुलिस का कहना है कि घटना बीटा-2 थाना क्षेत्र की है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि ऊंट सड़क पर कैसे पहुंचे और इसके लिए जिम्मेदार कौन है।

घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे लापरवाह कृत्य से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।।