गौतमबुद्धनगर: सिर्फ 24 घंटे में मर्डर मिस्ट्री सॉल्व, सगे साढ़ू ने ही रची थी हत्या की साजिश!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने एक बार फिर तेज़, सटीक और पेशेवर कार्रवाई का परिचय देते हुए थाना सेक्टर-126 क्षेत्र में हुई युवक अजय मुखिया की हत्या की गुत्थी महज 24 घंटे के भीतर सुलझा ली। इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले दो मुख्य आरोपियों और शव को ठिकाने लगाने में मदद करने वाले एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और वारदात में प्रयुक्त ई-रिक्शा भी बरामद किया है।
02 जनवरी 2026 को मृतक की पत्नी द्वारा पति की हत्या की सूचना थाना सेक्टर-126 पुलिस को दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, लोकल इंटेलिजेंस और बीट पुलिसिंग के जरिए तेजी से साक्ष्य जुटाए।
जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि मृतक अजय मुखिया की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उसके ही सगे साढ़ू रामवचन मांझी और साजन मांझी उर्फ सज्जन ने की थी। पारिवारिक रिश्तों के कारण मृतक का आरोपियों के घर आना-जाना था। इसी दौरान अवैध संबंधों को लेकर शक और आपसी विवाद गहराता चला गया, जो अंततः हत्या की साजिश में बदल गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने 28 दिसंबर 2025 को अजय को शराब पीने के बहाने बुलाया और उसे असगरपुर क्षेत्र में ले गए। अत्यधिक शराब पिलाने के बाद सुनसान स्थान पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। पहले शव को मिट्टी में छिपाया गया और अगले दिन पहचान छिपाने के लिए परिचित अशोक की मदद से शव को प्लास्टिक के कट्टे में बांधकर ई-रिक्शा से नाले में फेंक दिया गया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस पूरे घटनाक्रम में यह भी सामने आया कि संदेह से बचने के लिए आरोपी मृतक की तलाश का नाटक करते रहे, ताकि किसी को उन पर शक न हो।
महज 24 घंटे के भीतर इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा कर सेक्टर-126 पुलिस ने न सिर्फ अपनी कार्यकुशलता साबित की है, बल्कि आम जनता में कानून-व्यवस्था को लेकर विश्वास भी मजबूत किया है। पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में सराहना मिल रही है।।
