शनिवार, 3 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: नोएडा की सड़कों पर मौत का तांडव: चलती कार की छत पर स्टंट, ट्रैफिक पुलिस ने ठोका ₹67 हजार का भारी चालान!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा की सड़कों पर मौत का तांडव: चलती कार की छत पर स्टंट, ट्रैफिक पुलिस ने ठोका ₹67 हजार का भारी चालान!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

नोएडा की सड़कों पर युवाओं द्वारा किए जा रहे खतरनाक हुड़दंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पुलिस और आम लोगों दोनों की चिंता बढ़ा दी है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक चलती कार की छत पर खड़े होकर बीच सड़क पर स्टंट कर रहे हैं। यह लापरवाही न सिर्फ उनकी जान के लिए खतरा बनी, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों और राहगीरों की सुरक्षा भी दांव पर लगा दी।

मामले का संज्ञान लेते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। जांच में सामने आया कि यह वीडियो नोएडा सेक्टर-38 स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल के पास का है, जो थाना सेक्टर-39 क्षेत्र अंतर्गत आता है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर वाहन की पहचान की और नियमों की खुलेआम अवहेलना करने पर संबंधित वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए ₹67,000 का भारी चालान काटा।

ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क पर इस तरह के स्टंट और हुड़दंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। ऐसे कृत्य न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकते हैं। पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे रोमांच के नाम पर कानून तोड़ने से बचें और यातायात नियमों का पालन करें, ताकि सड़कें सुरक्षित बनी रहें।

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने यह भी संकेत दिए हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे वीडियो पर लगातार नजर रखी जा रही है और भविष्य में भी इस तरह की हरकतों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।