शनिवार, 3 जनवरी 2026

लखनऊ : बिजनौर मे किसान की भैंस हुई चोरी,रिपोर्ट दर्ज।||Lucknow:A farmer's buffalo was stolen in Bijnor; a report has been filed.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
बिजनौर मे किसान की भैंस हुई चोरी,रिपोर्ट दर्ज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बिजनौर क्षेत्र में बीते बुधवार की रात बेखौफ चोरों ने एक किसान के घर के बाहर बंधी भैंस चोरी कर ली। गुरुवार सुबह जानकारी होने पर पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों के सहारे चोरों की तलाश शुरू कर दी है। 
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना बिजनौर क्षेत्र कस्बा बिजनौर के कासिम खेड़ा निवासी किसान कुलबीर सिंह के मुताबिक बुधवार रात वह अपने परिवार सहित घर में सो रहे थे। जबकि उनके जानवर रोज की तरह घर के बाहर बंधे थे। गुरुवार सुबह उठकर देखा तो उसमें से एक भैंस गायब मिली। बाद में इधर-उधर तलाश की गई, लेकिन भैंस का कुछ पता नहीं चला।कुलबीर का कहना है कि इसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो उसमें रात करीब 1 से 2 बजे के बीच चार अज्ञात युवक एक लोडर वाहन से उतरते दिखाई पड़े और बाद में भैंस को खोल कर ले जाते नजर आए। 
फिलहाल पुलिस ने किसान कुलबीर की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर CCTV फुटेज के सहारे भैंस चोरी कर ले जाने वाले चोरों की तलाश में जुट हुई है।