शनिवार, 3 जनवरी 2026

लखनऊ : नव वर्ष पर ACP ने ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक कर वितरित किए कम्बल।||Lucknow:On New Year's Day, the ACP held a meeting with village guards and distributed blankets.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
नव वर्ष पर ACP ने ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक कर वितरित किए कम्बल।।
दो टूक : नववर्ष के अवसर पर निगोहां थाने पर शुक्रवार को एसीपी विकासड कुमार पांडे ने थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी की मौजूदगी में चौकीदारों के साथ बैठक कर गलन भरी ठंड से बचाव के लिए कम्बल बॉटे।
विस्तार :
मोहनलालगंज एसीपी विकास पाण्डेय ने थाना निगोहां मे शुक्रवार को चौकीदारो के साथ बैठक के दौरान चौकीदारों को पुलिस व्यवस्था की नींव बताया और कहा कि
वे ग्राम स्तर पर प्रशासन की आंख और कान हैं, जिनकी सतर्कता से कानून-व्यवस्था मजबूत रहती है। एसीपी विकास कुमार पांडे ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त कराना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इसमें ग्राम प्रहरियों (चौकीदारो) की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण और निर्णायक होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि गांवों में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि 1, विवाद या अफवाह की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। बैठक के समापन पर एसीपी व थाना प्रभारी ने ठंड को देखते हुए ग्राम प्रहरियों को कंबल भी वितरित किए। साथ ही नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सभी से सहयोग और सजगता बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर समाजसेवी ललित सिंह मौजूद रहें।