शनिवार, 3 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: नोएडा सेक्टर-113 पुलिस का बड़ा खुलासा: टाटा नेक्सोन चोरी गैंग के 3 आरोपी गिरफ्तार, फाइनेंस फ्रॉड से करते थे खेल!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा सेक्टर-113 पुलिस का बड़ा खुलासा: टाटा नेक्सोन चोरी गैंग के 3 आरोपी गिरफ्तार, फाइनेंस फ्रॉड से करते थे खेल!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। सेक्टर-113 थाना पुलिस ने वाहन चोरी के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने टाटा नेक्सोन कार चोरी के मामले में तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई कार और उसकी चाबी बरामद की है। आरोपी फाइनेंस और कागजी हेरफेर के जरिए महंगी गाड़ियां सस्ते में हासिल कर दोबारा बेचने का खेल खेलते थे।

पुलिस के अनुसार, 03 जनवरी 2026 को लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से थाना सेक्टर-113 में दर्ज मुकदमे का सफल अनावरण किया गया। कार्रवाई के दौरान लोकेश नागर, अरुण भारद्वाज और अमित नागर को पर्थला डूब क्षेत्र, कब्रिस्तान सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी हरियाणा के फरीदाबाद जिले के रहने वाले हैं।

जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी अरुण भारद्वाज फाइनेंस पर सेकेंड हैंड कार बिकवाने का काम करता था। वह जानबूझकर किस्तें तुड़वाकर गाड़ी को बैंक से सस्ते में सेटल करवा लेता था। इसके बाद वही कार ऊंचे दामों पर बेच दी जाती थी। कार बेचते समय आरोपी डुप्लीकेट चाबी बनवाकर वाहन में GPS भी लगवा देते थे। जैसे ही कार ट्रांसफर से पहले मौका मिलता, अपने साथियों से गाड़ी चोरी करवा लेते थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपी गाड़ी के पूरे पैसे पहले ही वादी से वसूल चुका था और चोरी के बाद फर्जी दस्तावेज तैयार कर कार को किसी अन्य व्यक्ति को बेचने की फिराक में था। समय रहते पुलिस की सक्रियता से यह साजिश नाकाम कर दी गई।

फिलहाल पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह ने अब तक कितनी गाड़ियों के साथ इसी तरह की ठगी की है। सेक्टर-113 पुलिस की इस कार्रवाई को वाहन चोरी और फाइनेंस फ्रॉड के खिलाफ बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।