शुक्रवार, 2 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा में पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, जगत फार्म क्षेत्र में बढ़ाई गई सुरक्षा!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा में पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, जगत फार्म क्षेत्र में बढ़ाई गई सुरक्षा!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा आमजन को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी ग्रेटर नोएडा श्री साद मियां खान एवं एडीसीपी ग्रेटर नोएडा श्री सुधीर कुमार के पर्यवेक्षण में एसीपी-1 ग्रेटर नोएडा श्री हेमन्त उपाध्याय ने पुलिस बल के साथ थाना बीटा-2 क्षेत्रान्तर्गत जगत फार्म के आस-पास फुट पेट्रोलिंग करते हुए चेकिंग अभियान का नेतृत्व किया।

अभियान के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों की गहन जांच की गई तथा यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सतर्क रहते हुए प्रभावी चेकिंग सुनिश्चित करने और आमजन के साथ शालीन व्यवहार बनाए रखने के निर्देश भी दिए।

पुलिस द्वारा यातायात नियमों के पालन और जनसुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी पीसीआर व पीआरवी वाहनों को लगातार भ्रमणशील रहने और सतत चेकिंग करने के निर्देश जारी किए गए। इस पहल का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना और क्षेत्र में सुरक्षित व सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है।

स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस सक्रियता की सराहना करते हुए इसे सुरक्षा की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।