शुक्रवार, 2 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: इकोटेक-3 में पुलिस–बदमाश मुठभेड़, गोली लगने से शातिर लुटेरा घायल, चोरी की बाइक व अवैध तमंचा बरामद!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: इकोटेक-3 में पुलिस–बदमाश मुठभेड़, गोली लगने से शातिर लुटेरा घायल, चोरी की बाइक व अवैध तमंचा बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। थाना इकोटेक-3 क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की। चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाश को जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार 02 जनवरी 2026 को थाना इकोटेक-3 पुलिस जलपुरा स्थित बिजली घर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर युवक तेज रफ्तार में हबीबपुर की ओर भागने लगा। पीछा करने पर उसकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।

पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान अजय नाथ पुत्र महिपाल नाथ, निवासी ग्राम बिसरख, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर (उम्र लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बदमाश के कब्जे से चोरी की टीवीएस स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा .315 बोर मय एक जिंदा व एक खोखा कारतूस तथा एक लाल मिर्च का पैकेट बरामद किया है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी रास्ते में आने-जाने वाले लोगों की आंखों में मिर्च डालकर लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।

अजय नाथ एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके खिलाफ गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर और हापुड़ जनपदों में लूट, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस और अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसके अन्य आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।

मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है और लोगों ने पुलिस की सतर्कता व साहसिक कार्रवाई की सराहना की है।।