गौतमबुद्धनगर“बीटा-2 पुलिस की बड़ी कामयाबी: होटल से चोरी कर रहा शातिर चोर दबोचा गया”!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर बड़ी चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से होटल से चोरी किए गए तीन एसी, एक फ्रिज, एक एलईडी टीवी, एक लकड़ी की अलमारी, एक कमर्शियल गैस सिलेंडर समेत भारी मात्रा में कीमती सामान बरामद किया है। साथ ही उसके पास से एक अवैध चाकू भी मिला है।
थाना बीटा-2 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर 02 जनवरी 2026 को गामा-1, गेट नंबर-2 के पास से अभियुक्त पवन कुमार को धर दबोचा। पुलिस जांच में सामने आया कि अभियुक्त पहले होटल की रैकी करता था और मौका पाकर कीमती सामान चोरी कर लेता था। इस बार वह चोरी का सामान “छोटा हाथी” वाहन बुक कर अपना घरेलू सामान बताकर घर ले जा रहा था, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त पवन कुमार मूल रूप से भरतपुर (राजस्थान) का रहने वाला है और वर्तमान में गौतमबुद्धनगर के डेल्टा-2 क्षेत्र में रह रहा था। पुलिस के अनुसार अभियुक्त शातिर किस्म का चोर है और उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ थाना बीटा-2 में बीएनएस की धारा 317(5) तथा आयुध अधिनियम की धारा 4/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सफलता को पुलिस की मुस्तैदी और अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख के तौर पर देखा जा रहा है।।
