गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस का भरोसेमंद अभियान, 50 गुमशुदा मोबाइल लौटाकर जनता का जीता विश्वास!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा जोन पुलिस ने आमजन के हित में एक सराहनीय पहल करते हुए गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में तथा डीसीपी नोएडा श्री यमुना प्रसाद और एडीसीपी नोएडा श्रीमती शैव्या गोयल के पर्यवेक्षण में नोएडा जोन पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान बीते दिनों नागरिकों के गुम हुए कुल 77 मोबाइल फोन को सर्विलांस की मदद से ट्रेस किया गया। इसी क्रम में शुक्रवार, 02 जनवरी 2026 को विधिवत पहचान के बाद 50 मोबाइल फोन उनके वास्तविक स्वामियों को सुरक्षित रूप से सौंप दिए गए।
अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर नागरिकों ने राहत की सांस ली और नोएडा जोन पुलिस की कार्यशैली की सराहना की। लोगों ने कहा कि इस तरह की पहल से पुलिस और जनता के बीच विश्वास और मजबूत होता है।
नोएडा जोन पुलिस ने स्पष्ट किया कि आमजन की सुरक्षा, सुविधा और भरोसे को बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। भविष्य में भी इसी प्रकार जनहित में तकनीक आधारित और संवेदनशील कार्यवाहियां लगातार जारी रहेंगी।।
