शुक्रवार, 2 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: नोएडा सेक्टर-126 में गांजा तस्कर गिरफ्तार, 1.38 किलो नशीला पदार्थ बरामद!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: नोएडा सेक्टर-126 में गांजा तस्कर गिरफ्तार, 1.38 किलो नशीला पदार्थ बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा पुलिस को नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सेक्टर-126 पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी में लिप्त एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1 किलो 380 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 01 जनवरी 2026 को गोपनीय सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-126 पुलिस टीम ने ग्राम रायपुर पुस्ता के पास घेराबंदी कर अभियुक्त वीरेश पुत्र पप्पू यादव को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक पॉलिथीन में रखा गया भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ।

गिरफ्तार अभियुक्त वीरेश उम्र करीब 32 वर्ष, मूल रूप से ग्राम खेड़ा खड़वा, थाना पाली मुकीमपुर, जनपद अलीगढ़ का निवासी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि अभियुक्त एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ पूर्व में भी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर सहित अन्य जनपदों के विभिन्न थानों में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

अभियुक्त के आपराधिक इतिहास में गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, चोरी, धोखाधड़ी, अवैध शस्त्र और जानलेवा हमले जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे के अवैध कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में सक्रिय नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है।।