शुक्रवार, 2 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: मोबाइल टॉवर चोरी का खुलासा, 02 शातिर गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: मोबाइल टॉवर चोरी का खुलासा, 02 शातिर गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर।
मोबाइल टॉवरों से कीमती उपकरण चोरी करने वाले शातिर चोरों पर थाना बीटा-2 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से मोबाइल नेटवर्क को नुकसान पहुंचाने वाली घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर दिनांक 02 जनवरी 2026 को थाना बीटा-2 क्षेत्र के पी-3 गोल चक्कर के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को पकड़ा गया। पूछताछ और तलाशी में उनके कब्जे से मोबाइल टॉवर का एक आरआरयू (RRU) उपकरण, चोरी की मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर संख्या UP13R5946 तथा एक अवैध चाकू बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सविन्दर पुत्र विकारी और गगन पुत्र बलराज सिंह, निवासी ग्राम जोट, थाना औरंगाबाद, जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं, जो पहले मोबाइल टावरों की रेकी करते थे और फिर सुनसान स्थानों पर लगे टावरों से आरआरयू उपकरण चोरी कर लेते थे।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि करीब एक माह पूर्व उन्होंने नोएडा क्षेत्र से उक्त मोटरसाइकिल चोरी की थी, जबकि 4–5 दिन पहले कासना क्षेत्र में ईटवेल होटल के पास स्थित मोबाइल टॉवर से आरआरयू उपकरण चोरी किया गया था। चोरी के बाद अभियुक्त इसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

बरामद आरआरयू उपकरण की कीमत लगभग 03 लाख रुपये बताई जा रही है। यह उपकरण मोबाइल नेटवर्क संचालन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है और इसकी चोरी से संचार व्यवस्था प्रभावित होती है।

पुलिस द्वारा अभियुक्तों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है तथा मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मोबाइल टॉवर चोरी की घटनाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।।