मंगलवार, 6 जनवरी 2026

गोण्डा- करंट लगने से मजदूर की मौत, मेहनौन विधायक ने पीड़ित परिवार से की मुलाक़ात व दी आर्थिक मदद

शेयर करें:
गोण्डा- मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने सोमवार को मृतक इन्द्रदेव सोनकर के इटियाथोक क्षेत्र अंतर्गत स्थित घर बेलवा बहुता पंचायत के मजरा (लोहारन पुरवा) पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ मृतक के बुजुर्ग माता-पिता और पीड़ित पत्नी से मुलाकात की और निजी तौर पर आर्थिक सहायता प्रदान की।विधायक ने मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर परिवार को सरकारी सहायता दिलाने हेतु निर्देशित भी किया। गौरतलब है कि इन्द्रदेव की बीते एक जनवरी को मकान की शटरिंग करते समय करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी। विधायक ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि वह उनके साथ हैं और उनकी हर संभव मदद करेंगे।