मंगलवार, 6 जनवरी 2026

गोण्डा- बीएलओ/शिक्षामित्र की मौत को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने परिजनों को भेजा दो लाख का चेक

शेयर करें:
गोण्डा- कटरा बाजार क्षेत्र में ब्रेन हैमरेज से हुई शिक्षा मित्र नानबच्चा की मौत को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ₹200000 की आर्थिक मदद मुहैया कराई है। शिक्षामित्र नानबच्चा की बनगाई बूथ पर बतौर बीएलओ ड्यूटी लगी हुई थी। परिवार का कहना है की काम के अत्यधिक प्रेशर से उन्हें अचानक ब्रेन हेमरेज हो गया और कई दिनों तक उनका लखनऊ में भी इलाज चला। अंततः उनकी जान नहीं बचाई जा सकी और उनकी मौत हो गई। पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे ने नानबच्चा के मृत्यु की खबर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दी । इसपर अखिलेश यादव ने प्रकरण को गंभीरता से लिया और 2 लाख रुपए का चेक (आर्थिक सहयोग) पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे के नेतृत्व में परिजनों को भेजा। आज वही चेक नानबच्चा के परिजनों को देने के लिए पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे, पार्टी जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मसूद आलम खां, पार्टी के प्रदेश सचिव लालचंद गौतम के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और उन्हें चेक प्रदान किया। साथ ही भविष्य में सरकार बनने पर परिवार में किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा पुत्री के विवाह में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।