गोण्डा- ललिता शास्त्री सभागार, श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोण्डा में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने उपस्थित छात्र छात्राओं, शिक्षकों एवं आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा सभी को सड़क सुरक्षा का पालन करने की शपथ दिलाई।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न केवल हमारी स्वयं की सुरक्षा के लिए आवश्यक है, बल्कि इससे अन्य लोगों के जीवन की रक्षा भी होती है। उन्होंने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे की हालत में वाहन न चलाना, मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए वाहन न चलाना तथा यातायात संकेतों का सम्मान करना अत्यंत आवश्यक है। थोड़ी सी लापरवाही गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है, इसलिए सभी को जिम्मेदार नागरिक की तरह सड़क पर व्यवहार करना चाहिए।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्थानों में इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों से सकारात्मक संदेश समाज में व्यापक रूप से जाता है।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने भी सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य दुर्घटनाओं में कमी लाना है। एआरटीओ प्रशासन आरसी भारतीय ने यातायात नियमों, वाहन चलाते समय आवश्यक दस्तावेजों की अनिवार्यता तथा सुरक्षित ड्राइविंग से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर एलबीएस पीजी कॉलेज गोण्डा के प्राचार्य ने महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि छात्र-छात्राएं समाज में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, स्वयं सुरक्षित रहने और दूसरों को भी सुरक्षित रखने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकगण, छात्र- छात्राएं तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प लिया।
