गौतमबुद्धनगर: बीटा-2 पुलिस की बड़ी कामयाबी, वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा।
थाना बीटा-2 पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो शातिर वाहन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस गिरोह में शामिल दो बाल अपचारियों को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की फर्जी नंबर प्लेट लगी दो मोटरसाइकिलें और एक अवैध चाकू बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार दिनांक 06 जनवरी 2026 को थाना बीटा-2 पुलिस टीम द्वारा सिग्मा-1 सर्विस रोड के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। तलाशी लेने पर अभियुक्त अमित पुत्र कुंवरपाल एवं कुणाल पुत्र नौबत को गिरफ्तार किया गया। साथ ही दो बाल अपचारी भी पुलिस की पकड़ में आए।
जांच में सामने आया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर हैं, जो पहले रेकी कर मोटरसाइकिल चोरी करते थे और बाद में चोरी की गई मोटरसाइकिलों को बेचकर अवैध धन अर्जित करते थे। पकड़े जाने से बचने के लिए ये आरोपी चोरी की मोटरसाइकिलों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाते थे तथा अपने पास अवैध चाकू भी रखते थे।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो चोरी की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिलें और एक अवैध चाकू बरामद किया है। इस संबंध में थाना बीटा-2 पर मु0अ0सं0 011/2026 धारा 303(2)/317(2)/345(3) बीएनएस व 4/25 आयुध अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना बीटा-2 पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और आमजन में सुरक्षा का विश्वास मजबूत हुआ है।।
