अम्बेडकरनगर :
18 से 20 जनवरी तक आयोजित होगा श्रवण धाम महोत्सव ।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को श्रवण धाम महोत्सव–2026 के भव्य आयोजन के संबंध में माननीय सदस्य विधान परिषद हरिओम पांडे एवं जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री रंजीत सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं सम्मानित पत्रकारगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर माननीय सदस्य विधान परिषद एवं जिलाधिकारी महोदय द्वारा तीन दिवसीय श्रवण धाम महोत्सव–2026 की औपचारिक शुरुआत का संदेश सम्मानित पत्रकार बंधुओ के माध्यम से जनपदवासियों तक पहुंचा गया।
18 से 20 जनवरी तक आयोजित होगा श्रवण धाम महोत्सव–2026।
इस अवसर पर माननीय सदस्य विधान परिषद हरिओम पांडे ने बताया कि जनपद अम्बेडकरनगर के पौराणिक एवं ऐतिहासिक तीर्थस्थल श्रवण क्षेत्र धाम में दिनांक 18 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाला यह तीन दिवसीय महोत्सव श्रद्धा, संस्कृति, कला और लोक परंपराओं का भव्य संगम सिद्ध होगा। यह आयोजन जनपद की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय फलक पर स्थापित करने के साथ-साथ धार्मिक पर्यटन, लोककला संरक्षण और सामाजिक सहभागिता को नई दिशा प्रदान करेगा।
व्यापक तैयारियों के साथ होगा भव्य आयोजन।
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रवण धाम महोत्सव–2026 को भव्य, सुव्यवस्थित और स्मरणीय बनाने हेतु प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। महोत्सव में आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं सामाजिक गतिविधियों को समाहित किया गया है, जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित हो सके।
देश की जानी-मानी विभूतियों की रहेंगी प्रमुख प्रस्तुतियां।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि महोत्सव के प्रमुख आकर्षणों में पद्मश्री अनूप जलोटा, सुप्रसिद्ध भजन गायक, अपनी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भक्तिरस में सराबोर करेंगे। वहीं, प्रख्यात कवि एवं विचारक श्री कुमार विश्वास की उपस्थिति में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन साहित्य प्रेमियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा, जिसमें देशभर से आमंत्रित कवि अपनी ओजस्वी एवं राष्ट्रप्रेरक रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। इसके अतिरिक्त श्री अमित दीक्षित, लखनऊ द्वारा प्रस्तुत भव्य रामलीला का मंचन भगवान श्रीराम के आदर्शों, मर्यादा और भारतीय संस्कृति के मूल्यों को सजीव रूप में प्रस्तुत करेगा।
लोक संस्कृति और जनपदीय कला को मिलेगा मंच।
श्रवण धाम महोत्सव–2026 में विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों द्वारा लोक नृत्य एवं लोकगीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिससे भारत की सांस्कृतिक विविधता का जीवंत प्रदर्शन होगा। साथ ही जनपद के स्थानीय कलाकारों एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ सामाजिक सहभागिता को सुदृढ़ करेंगे।
आधुनिक तकनीक से सजेगा महोत्सव परिसर।
महोत्सव परिसर में भव्य लाइट एंड साउंड शो तथा लेजर शो का आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से श्रवण धाम की पौराणिक गाथाओं एवं सांस्कृतिक महत्व को प्रकाश और ध्वनि के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। यह आकर्षण विशेष रूप से युवाओं और पर्यटकों को अपनी ओर आकृष्ट करेगा।
तमसा आरती, दीपोत्सव और आतिशबाजी बनेगी विशेष आकर्षण।
महोत्सव के दौरान पवित्र तमसा नदी की भव्य आरती का आयोजन किया जाएगा। हजारों दीपों से आलोकित नदी तट, दीपोत्सव एवं रंग-बिरंगी आतिशबाजी श्रद्धा और उल्लास से परिपूर्ण वातावरण का सृजन करेगी, जो श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय अनुभव होगा।
●जनकल्याण और विकास का प्रभावी मंच।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह महोत्सव केवल सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि जनकल्याण एवं जनजागरूकता का प्रभावी मंच भी होगा। महोत्सव परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की जानकारी देने हेतु प्रदर्शनी एवं स्टॉल लगाए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम, कृषि मेला, स्वास्थ्य मेला, युवा एवं श्रमिक सम्मेलन, सास–बहू सम्मेलन, फूड स्टॉल, झूले एवं अन्य मनोरंजन साधन भी महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे।
जनपदवासियों से सहभागिता की अपील।
माननीय सदस्य विधान परिषद हरिओम पांडे एवं जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला ने जनपदवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में श्रवण धाम महोत्सव–2026 में सहभागिता कर इस आयोजन को ऐतिहासिक सफलता प्रदान करें। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव जनपद अम्बेडकरनगर की सांस्कृतिक विरासत, धार्मिक आस्था और विकासशील छवि को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित करने का स्वर्णिम अवसर है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक द्वारा महोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।
