गौतमबुद्धनगर: नोएडा में ड्रंक एंड ड्राइव पर पुलिस का सख्त अभियान, एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने संभाली कमान — भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन चेकिंग, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक// नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में यातायात नियमों के पालन और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियानों के तहत गुरुवार को नोएडा के विभिन्न भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ सख्त चेकिंग अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में तथा डीसीपी नोएडा श्री यमुना प्रसाद एवं एडीसीपी नोएडा श्रीमती शैव्या गोयल के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई।
अभियान का नेतृत्व एसीपी प्रथम नोएडा श्री प्रवीण कुमार सिंह ने स्वयं पुलिस बल के साथ मैदान में उतरकर किया। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-37, जीआईपी कट तथा आसपास के अन्य प्रमुख एवं व्यस्त मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की गहन जांच की गई। संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों को रोककर चालकों की ब्रेथ एनालाइज़र से जांच की गई तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की गई।
एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखें, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना को समय रहते रोका जा सके। उनकी सक्रिय कार्यशैली, अनुशासित नेतृत्व और जमीनी स्तर पर मौजूदगी ने अभियान को प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए इसे सड़क सुरक्षा की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।
अभियान के दौरान पीआरवी और पीसीआर कर्मियों को भी अलर्ट मोड में रहने और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे, जिससे यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़े और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।।
