गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा में महिला यूट्यूबर की कार पीछा प्रकरण: सोशल मीडिया पर मचा शोर, पुलिस ने बताया पुराना मामला!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक// ग्रेटर नोएडा में एक महिला यूट्यूबर की कार का पीछा करने और अभद्रता करने का मामला एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। महिला यूट्यूबर द्वारा साझा किए गए एक वीडियो के बाद यह प्रकरण तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कुछ युवकों पर कार का पीछा करने, बदसलूकी और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
पीड़िता के अनुसार, कार सवार कुछ युवकों ने उनका लगातार पीछा किया और रास्ते में असहज स्थिति पैदा की। इसके बाद उन्होंने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया, जिससे मामला सुर्खियों में आ गया। महिला यूट्यूबर के इंस्टाग्राम पर 50 लाख से अधिक फॉलोअर्स बताए जा रहे हैं, जिसके चलते यह मुद्दा तेजी से ट्रेंड करने लगा।
घटना की सूचना नॉलेज पार्क थाना पुलिस को दी गई थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से पूछताछ की। हालांकि, अब तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
वहीं, पुलिस का कहना है कि यह घटना करीब एक माह पुरानी है और उस समय भी इस पर तत्काल कार्रवाई की गई थी। पुलिस के मुताबिक, यात्रा के दौरान ओवरटेकिंग को लेकर विवाद की सूचना मिली थी, जिस पर नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में त्वरित कदम उठाते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया था। सोशल मीडिया पर 27 किलोमीटर तक पीछा करने के दावे को पुलिस ने भ्रामक बताया है।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि आरोपियों द्वारा लिखित माफी मांगने के बाद पीड़िता और उनके पति — जो स्वयं भी यूट्यूबर हैं — ने किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई न करने का अनुरोध किया था। इसके बाद आरोपियों के परिजनों को बुलाकर उनसे बॉन्ड भरवाया गया और सख्त हिदायत देते हुए उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, उस समय पीड़िता के पति ने थाना नॉलेज पार्क पुलिस और नोएडा पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए धन्यवाद भी व्यक्त किया था और एक वीडियो जारी कर आभार जताया था। पुलिस का दावा है कि मामला उस समय भी प्रकाशित हो चुका था, लेकिन अब इसे दोबारा इरादतन प्रसारित किया जा रहा है।
फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया पर बहस का केंद्र बना हुआ है, जबकि पुलिस इसे निपटाया जा चुका पुराना प्रकरण बता रही है।।
