शुक्रवार, 30 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: सीसीटीवी की मदद से ईकोटेक-3 पुलिस ने लौटाए खोए हुए जेवर, पीड़ित परिवार ने जताया आभार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: सीसीटीवी की मदद से ईकोटेक-3 पुलिस ने लौटाए खोए हुए जेवर, पीड़ित परिवार ने जताया आभार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक// ग्रेटर नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने तत्परता और सूझबूझ का परिचय देते हुए एक महिला के खोए हुए आभूषण खोजकर सुरक्षित वापस दिलाए। पुलिस की इस सराहनीय कार्रवाई से पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली और टीम का धन्यवाद किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 29 जनवरी 2026 को एक व्यक्ति ने थाना ईकोटेक-3 पहुंचकर सूचना दी कि ग्राम हबीबपुर स्थित के.के. फूड के पास उसकी पत्नी के कान के झुमके, गले का मंगलसूत्र तथा एक जोड़ी पायल कहीं गिर गए हैं, जिनका काफी तलाश करने के बाद भी कोई पता नहीं चल सका। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की।

थाना ईकोटेक-3 पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और बारीकी से जांच करते हुए संभावित स्थानों की तलाश की। लगातार प्रयास और तकनीकी सहायता के जरिए पुलिस टीम ने महिला के सभी आभूषण खोज निकाले और उन्हें सकुशल उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

अपनी खोई हुई कीमती वस्तुएं सुरक्षित वापस मिलने पर पीड़ित व्यक्ति और उसके परिवार ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया तथा उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की। इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया कि समय पर की गई पुलिस की सक्रियता आम नागरिकों के विश्वास को मजबूत करती है।।