गौतमबुद्धनगर: तेज़ कार्रवाई से बड़ी सफलता: थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस ने 14 वर्षीय गुमशुदा छात्र को सकुशल खोजकर परिवार को सौंपा!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक// ग्रेटर नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अंतर्गत थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस ने तत्परता और सक्रियता का परिचय देते हुए एक गुमशुदा किशोर को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से परिवार में खुशी का माहौल है और परिजनों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए उनकी सराहना की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 29 जनवरी 2026 की शाम थाना ईकोटेक प्रथम पर सूचना मिली कि ग्राम अमरपुर निवासी लगभग 14 वर्षीय एक लड़का, जो कक्षा 9 का छात्र है, ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला था लेकिन निर्धारित समय के बाद भी वापस नहीं लौटा। परिजनों की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल खोजबीन शुरू कर दी।
थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की, संभावित स्थानों पर तलाश अभियान चलाया तथा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर लड़के की लोकेशन का सुराग जुटाया। लगातार प्रयासों और सतर्क निगरानी के चलते पुलिस टीम ने कुछ ही समय में गुमशुदा छात्र को सकुशल बरामद कर लिया।
इसके बाद पुलिस ने सभी आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी करते हुए किशोर को सुरक्षित उसके परिजनों के हवाले कर दिया। बेटे के सुरक्षित मिलने पर परिवारजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की खुले दिल से प्रशंसा की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कमिश्नरेट क्षेत्र में गुमशुदगी जैसे मामलों को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाता है और बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस सफल अभियान ने एक बार फिर पुलिस की सजगता और जिम्मेदारी को दर्शाया है।।
