शुक्रवार, 30 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: जारचा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : मारपीट व गाली-गलौच के मामले में 3 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: जारचा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : मारपीट व गाली-गलौच के मामले में 3 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक// गौतमबुद्धनगर। थाना जारचा पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए मारपीट एवं गाली-गलौच के मामले में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह सफलता लोकल इंटेलिजेंस की मदद से हासिल की। गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को विधिक कार्यवाही के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 30 जनवरी 2026 को थाना जारचा पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 16/2026 धारा 115(2)/352/110/125 बीएनएस में वांछित चल रहे अभियुक्त अफसर, तौसीन एवं मोहम्मद अली को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार किया। तीनों अभियुक्त आपस में सगे भाई बताए जा रहे हैं।

बताया गया कि दिनांक 29 जनवरी 2026 को वादी द्वारा थाना जारचा में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि अभियुक्तों ने वादी के भतीजों और पड़ोसियों के साथ गाली-गलौच, अभद्रता तथा मारपीट की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

अभियुक्तों का विवरण

  1. अफसर पुत्र अख्तर, निवासी ग्राम सीदीपुर, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर, उम्र करीब 21 वर्ष
  2. तौसीन पुत्र अख्तर, निवासी ग्राम सीदीपुर, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर, उम्र करीब 30 वर्ष
  3. मोहम्मद अली पुत्र अख्तर, निवासी ग्राम सीदीपुर, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर, उम्र करीब 19 वर्ष

अभियोग का विवरण

मु0अ0सं0 16/2026, धारा 115(2)/352/110/125 बीएनएस, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर।

थाना जारचा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे मामलों में सख्त और त्वरित कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।