गौतमबुद्धनगर: मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश : सेक्टर-113 पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो शातिर गिरफ्तार, 23 मोबाइल व दो बाइक बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक// नोएडा। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-113 पुलिस टीम ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट व चोरी के 23 मोबाइल फोन तथा वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
पुलिस के अनुसार दिनांक 29 जनवरी 2026 को थाना सेक्टर-113 की टीम ने लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से सेक्टर-123 क्षेत्र में घेराबंदी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान इरशाद उर्फ मिच्चू पुत्र इदरीश एवं जुलफाम पुत्र नूरुद्दीन के रूप में हुई है। दोनों अभियुक्त गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के निवासी हैं और लंबे समय से मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं में सक्रिय बताए जा रहे थे।
बरामद सामान
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से—
- लूट/चोरी के 23 मोबाइल फोन
- KTM DUKE मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट, रजि. नं. DL8SDJ419)
- बजाज पल्सर N250 मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट, रजि. नं. UP14FM3988)
बरामद किए हैं। दोनों मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल वारदात को अंजाम देने में किया जा रहा था।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी पूर्व में भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं। इरशाद उर्फ मिच्चू पर गाजियाबाद व दिल्ली में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, वहीं जुलफाम पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में आयुध अधिनियम समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज पाए गए हैं। नोएडा सेक्टर-113 में भी दोनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत है।
पुलिस की सतर्कता से मिली सफलता
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में बढ़ती मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तारी से शहर में मोबाइल लूट की कई घटनाओं के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस की इस कार्रवाई को आम जनता की सुरक्षा की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।।
