शुक्रवार, 30 जनवरी 2026

लखनऊ : PGI क्षेत्र मे मालगाड़ी के चपेट मे आने महिला की मौत,नही हुई शिनाख्त।।||Lucknow: A woman died after being hit by a goods train in the PGI area; her identity has not yet been established.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
PGI क्षेत्र मे मालगाड़ी के चपेट मे आने महिला की मौत,नही हुई शिनाख्त।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र सेक्टर 7A वृन्दावन योजना में शुक्रवार दोपहर एक अधेड़ महिला मालगाडी ट्रेन की चपेट मे आने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुची पुलिस ने रेलवे ट्रैक से शव को किनारे कर जुटी भीड़ शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन पहचान नही हो सकी। पुलिस आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और शिनाख्त कराने मे जुटी हुई है।
विस्तार
पुलिस के अनुसार शुक्रवार लगभग दोपहर स्थानीय थाना पीजीआई क्षेत्र साउथ सिटी पुलिस चौकी इलाके के वृन्दावन योजना सेक्टर 7A के पास रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला उम्र लगभग 50 वर्ष की ट्रेन की चपेट मे आने से दर्दनाक दुर्घटना में मृत्यु हो गई मृतका की शिनाख्त हेतु आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई लेकिन मृतकअज्ञात महिला की शिनाख्त नहीं हो पायी है शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।