मंगलवार, 27 जनवरी 2026

गोण्डा- निपुण भारत मिशन के तहत इटियाथोक ब्लॉक के लालपुर एवं सिंहवापुर में शिक्षा चौपाल का हुआ आयोजन

शेयर करें:
गोण्डा- इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लालपुर न्याय पंचायत सोमरही में शिक्षा चौपाल का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नोडल संकुल प्रभारी शौनक शुक्ला ने की। इसका उद्देश्य निपुण भारत मिशन एवं विभागीय योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना रहा। कार्यक्रम में न्याय पंचायत के सभी अभिभावक, एसएमसी सदस्य एवं अध्यक्ष को निपुण भारत मिशन एवं डिजिटल शिक्षा के लिए जागरूक करना रहा। इस मौके पर निपुण बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया और बच्चों के द्वारा सुंदर प्रस्तुति की गई। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए एआरपी मनोज दीक्षित व अन्य ने पुरस्कार वितरण किया।