मंगलवार, 27 जनवरी 2026

लखनऊ : दिनदहाड़े ट्रेडर्स की दुकान में बम फेंकने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार।।||Lucknow:Five criminals arrested for throwing a bomb at a trader's shop in broad daylight.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
दिनदहाड़े ट्रेडर्स की दुकान में बम फेंकने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार।।
लूट की मोबाइल से फोन कर दुकानदार से मांगी थी 10 लाख की रंगदारी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना दुबग्गा क्षेत्र के सिकरौरी गॉव एस.आर. ट्रेडर्स कारोबारी से रंगदारी वसूलने के उद्देश्य से बम फेंककर दहशत फैलाने वाले शातिर पांच युवकों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार घटना का खुलासा किया। गिरफ्तार युवक के पास बरामद तीन देशी बम को निष्क्रिय किया गया। गिरफ्तार शातिरों के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
विस्तार : 
DCP पश्निमी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना दुबग्गा क्षेत्र के ग्राम सिकरौरी स्थित एस.आर. ट्रेडर्स की दुकान में 16 जनवरी की शाम अज्ञात बदमाशों ने बम फेंककर इलाके में दहशत फैलाकर भाग गए थे। दुकानदार अंकित कुमार सिंह पुत्र मानसिंह निवासी-ग्राम ठकवा थाना मलिहाबाद ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
दुकानदार अंकित कुमार ने पुलिस को बताया कि दिनांक 12 जनवरी को अज्ञात मोबाइल फोन से अज्ञात बदमाश ने दस लाख की रंगदारी मांगी गई थी जिसे गम्भीरता से नही लिया और आज दुकान पर बम फेक दिया। दुकानदार की तहरीर के
आधार पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमे गठित की गई। पुलिस टीम ने घटना के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों की तलाश कर रही थी इसी दौरान मुखबिर खास की सूचना पर घेरा बंदी कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिनका नाम इन्द्रेश कुमार सिंह 2. ज्ञानेन्द्र कुमार 3. राज उर्फ राजा 4. मोनू 5. अंकित कुमार को है।
अपराध की दुनिया मे रखा पैर पहुच गए हवालात।
गिरफ्तार युवकों ने पुलिस पूछताछ में आया कि गैंग सरगना इन्द्रेश कुमार अपने साथियों के साथ मिलकर काफी समय से सुनियोजित एवं योजनाबद्ध तरीके से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। इसी क्रम में दिनांक 11.01.2026 को थाना मलिहाबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जगतापुर में एक व्यक्ति, जो रात्रि समय मोबाइल की टॉर्च जलाकर अपने घर जा रहा था, से अभियुक्तों द्वारा योजनाबद्ध ढंग से उसका मोबाइल फोन लूट लिया गया। उक्त घटना के संबंध में थाना मलिहाबाद पर मु0अ0सं0 0021/2026 धारा 309 (4) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
रंगदारी न मिलने पर गैंग ने दुकान पर फेका बम दी चेतावनी।
गैंग के बदमाशों ने दिनांक 12.01.2026 को लूटे गए मोबाइल फोन से एस.आर. ट्रेडर्स के मोबाइल नंबर पर दुकानदार को धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांगी,रंगदारी की मांग पूरी न मिलने पर दिनांक 16.01.2026 को दिनदहाड़े एस. आर. ट्रेडर्स भवन पर बम फेंकने की घटना कारित की गई, जिससे व्यापारी में भय उत्पन्न कर रंगदारी वसूलने का प्रयास किया गया। परन्तु एस. आर. ट्रेडर्स के मालिक द्वारा पुलिस को सूचना देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया।
दोबारा किया दुस्साहस,चढ़ गए पुलिस के हत्थे।
दुकान मे बम फेंकने के बावजूद रंगदारी न मिलने पर बदमाशों ने दोबारा धमकी देने के लिए बदमाशों ने दिनांक 22.01.2026 को थाना काकोरी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बहरू नहर के किनारे एक राह चलती महिला (पीड़िता) से मोबाइल फोन लूट लिया गया। उक्त संबंध में पीड़िता की तहरीर के आधार पर दिनांक 23.01.2026 को कोतवाली काकोरी लखनऊ पर मु0अ0सं0 0035/2026 धारा 304 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
दिनांक 23.01.2026 को ग्राम बहरू से लूटे गए मोबाइल की सिम को पूर्व में मलिहाबाद से लूटे गए मोबाइल में डालकर अभियुक्तों द्वारा एस. आर. ट्रेडर्स के मालिक को पुनः कई बार जान से मारने की धमकी दी गई तथा रंगदारी हेतु डराया-धमकाया गया। हालांकि, पीड़ित व्यापारी द्वारा पुलिस पर विश्वास करते हुए किसी प्रकार की रंगदारी नहीं दी गई। दिनांक 26.01.2026 को पुनः घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एक राय होकर 03 अदद नाजायज देसी बम लेकर घटना स्थल की ओर जा रहे थे, तभी कोतवाली दुबग्गा पुलिस टीम एवं लखनऊ कमिश्नरेट अपराध शाखा (स्वॉट/सर्विलांस) द्वारा मुखबिर की सूचना पर 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया।
●गिरफ्तारी विवरण-
मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम ने 
स्थानीय थाना क्षेत्र शेखपुरवा मोड से घेरा बंदी कर  पांच बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस टीम ने  मुकदमा उपरोक्त मे धारा 288 बीएनएस का लोप करते हुए धारा 326(G)/317(2)/308(5)/3 (5) भा०न्या०सं० व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की बढोत्तरी करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है।
जबकि एक अन्य अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गण द्वारा थाना मलिहाबाद व थाना काकोरी मे की गयी लूट से सम्बन्धित मोबाईल की बरामदगी करते हुए घटना में प्रयुक्त दो अदद मोटर साईकिल को बरामद किया गया त था पुनः घटना को अन्जाम देने हेतु ले जा रहे नाजायज 03 अदद देसी बम को निष्क्रिय किया गया ।