मंगलवार, 27 जनवरी 2026

गोण्डा- फुलवारी पब्लिक स्कूल में 77 वाँ गणतंत्र दिवस उत्सव बड़े ही हर्षौल्लास से मनाया गया

शेयर करें:
गोण्डा- 26 जनवरी वह ऐतिहासिक दिन है जब साल 1950 में हमारे देश का संविधान लागू हुआ और भारत एक पूर्ण संप्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य बना। यह दिन हमें लोकतंत्र, एकता और समान अधिकारों का महत्व समझाता है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर फुलवारी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि अमित सिंह बीएसए ने  विद्यालय के अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह एवं अध्यक्षिका श्रीमती मालती सिंह, प्रबंधिका श्रीमती नीता सिंह, कैप्टन क्रांति कुमार सिंह, परेड सरकार के प्रधान अनंत प्रकाश शुक्ला ने ध्वजारोहण करने के तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, कविताएं, नाटक, नृत्य और भाषण प्रस्तुत किये। बच्चों की देशभक्ति ने सबका मन मोह लिया। शिक्षकों ने भी संविधान, लोकतंत्र और नागरिक कर्तव्यों को लेकर अपने विचारों को व्यक्त किया। विद्यालय की प्रबंधिका डॉ नीता सिंह ने अपने प्रेरणादायक भाषण से बच्चों को प्रेरित करने के साथ उन्हें सही मार्ग पर चलने की बात कही। 
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रबंधिका ने सभी का धन्यवाद भी किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।