मंगलवार, 27 जनवरी 2026

MP जबलपुर :नन्हे हाथों ने लिखी देशभक्ति की पहचान,हर प्रस्तुति में झलका भारत का स्वाभिमान।|MP Jabalpur:Little hands wrote the story of patriotism, and every performance reflected India's pride.||

शेयर करें:
MP जबलपुर :
नन्हे हाथों ने लिखी देशभक्ति की पहचान,हर प्रस्तुति में झलका भारत का स्वाभिमान।
दो टूक : मध्य प्रदेश जबलपुर के सैंक्चुरी एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित ब्रेन डिस्कवरी ग्लोबल स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्ष, उल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर तिरंगे के रंगों और देशभक्ति के नारों से गूंज उठा।
कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। कई बच्चे शहीद-ए-आजम भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद एवं रानी लक्ष्मीबाई की वेशभूषा में मंच पर आए और उनके अद्भुत अभिनय ने सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों द्वारा पुलवामा हमले पर आधारित भावपूर्ण नृत्य एवं अभिनय ने उपस्थित जनसमूह को भावुक कर दिया।
वहीं प्री-नर्सरी एवं नर्सरी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने वर्ष 1950 से लेकर अब तक के सभी प्रधानमंत्रियों को उनकी वेशभूषा में प्रस्तुत कर, उनके नामों के साथ मंचन किया, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक संदीप कुमार जैन एवं श्रीमती नीलिमा जैन, सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. कमलेश पवार, मुख्य कार्यकारिणी सदस्य रोशनी कुंदनानी एवं सम्यक जैन, विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नम्रता कुंदनानी तथा समस्त शिक्षकों ने बच्चों को 77वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए इसके महत्व को समझाया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं जय हिंद के उद्घोष के साथ हुआ।